जब दूर होते हो तुम
सितारों मे भी तुम्हें जान
बहलाता हूं खुद को
दिल मे बसे हो या आंखों मे कह
छलता हूं खुद को, तुम्हे नही।
पर तुम होते कहीं नही
हो सकती बस छवि तेरी।
सजीव सी पर निर्जीव ही।
पास मे भी तुम साथ कहां होते
अपनी जिम्मेदारियों या फिर
दुनिया भर के रिश्ते निभाते
ढूंढती मेरी नजर फिर तेरी
छवि मे ही तुझे तलाशती है।
जैसे प्रारब्ध हो जीवन का
तेरी छवि मे खुद को ढूंढना
और जीना इस विश्वास के
संग की तू मेरी है बस मेरी
प्रकाश रंजन
No comments:
Post a Comment