तुम्हारा मेरे जीवन मे होना
बिल्कुल वैसे ही है
जैसे जिओ के सिम मे
नेटवर्क का आना-जाना
कभी 4जी स्पीड से आकर
तुम जीवन पर छा जाते हो
मन करता है जीवन की सारी
खुशीयां डाउनलोड कर लूं
फिर कभी नेटवर्क की चक्की
जीवन की चक्के की तरह
घूमने लगती है बिना रूके
खिन्न मन उकता जाता है
आज ही पोर्ट आउट होकर
एयरटेल मे माइग्रेट हो जाउं
कयूंकि अंत मे मंत्रा तो यही है
सब कुछ ट्राइ करना चाहिए।
© प्रकाश रंजन 'शैल'।
बिल्कुल वैसे ही है
जैसे जिओ के सिम मे
नेटवर्क का आना-जाना
कभी 4जी स्पीड से आकर
तुम जीवन पर छा जाते हो
मन करता है जीवन की सारी
खुशीयां डाउनलोड कर लूं
फिर कभी नेटवर्क की चक्की
जीवन की चक्के की तरह
घूमने लगती है बिना रूके
खिन्न मन उकता जाता है
आज ही पोर्ट आउट होकर
एयरटेल मे माइग्रेट हो जाउं
कयूंकि अंत मे मंत्रा तो यही है
सब कुछ ट्राइ करना चाहिए।
© प्रकाश रंजन 'शैल'।
No comments:
Post a Comment