Thursday, 1 August 2019

प्रेम वाला फैक्टर

खडा़ हुआ था आस लिए मै
जान बूझकर उस रस्ते पर
गुजरेगी तू अब अगले पल
मुस्काएगी मुझे देख कर।
आ जाए तू पास मेरे और
धड़काए दिल धड़-धड़ धड़-धड़
नाजों से फिर नैन मटक्का
देखूं तुझको आहें भर-भर।
सीने से तू लग जाए जां
अंग-अंग मे बिजली भर कर
होंठो मे जो लाली हो वो
मिलेंगे मुझको प्याले भर-भर।
अश्कों को मै पी जाउं और
जी जाउं मै जीवन खोकर
हो जिस दिन शादी तेरी
मै नाचूं जी भर नागिन बनकर।
बाबुल वाले गीत बजे
सब रोएं मै भी रो लूं जी भर
डोली मे जब बैठ गयी तू
विदा करूं मै नजर चुराकर।
साजन से गलबहियां करते
टकराए तुम उसी रस्ते पर
मुस्काये फिर बड़े दिनों पर
बच्चों से मामू कहवाकर।
#प्रेम वाला फैक्टर।।।।।

No comments:

Post a Comment