करना मेरा निर्माण
फिर विधाता
और बना देना मुझे
फूलों सा सुंदर
आवाज हो मेरी
कोयल सी सुरीली
नाचूं मै मोर सा
सबका मन मोह लूं
बस जाउं नजरों मे
दिलों को जीत लूं
पर सुनहरे जीवन का
ख्वाब सजाने को
करना इक करम और
मुक्त कर देना
इस ठूंठ को
जीवन की कैद से।।।
प्रकाश रंजन 'शैल'
फिर विधाता
और बना देना मुझे
फूलों सा सुंदर
आवाज हो मेरी
कोयल सी सुरीली
नाचूं मै मोर सा
सबका मन मोह लूं
बस जाउं नजरों मे
दिलों को जीत लूं
पर सुनहरे जीवन का
ख्वाब सजाने को
करना इक करम और
मुक्त कर देना
इस ठूंठ को
जीवन की कैद से।।।
प्रकाश रंजन 'शैल'
No comments:
Post a Comment