Thursday, 1 August 2019

करना मेरा निर्माण

करना मेरा निर्माण 
फिर विधाता
और बना देना मुझे 
फूलों सा सुंदर
आवाज हो मेरी 
कोयल सी सुरीली
नाचूं मै मोर सा
सबका मन मोह लूं
बस जाउं नजरों मे
दिलों को जीत लूं
पर सुनहरे जीवन का
ख्वाब सजाने को
करना इक करम और
मुक्त कर देना
इस ठूंठ को
जीवन की कैद से।।।
प्रकाश रंजन 'शैल'

No comments:

Post a Comment