Monday, 22 May 2017

लछमिनिया

बड़ा बाबू उसको घूर रहा था।। वह ऐसी नजरों की आदी नही थी पर समय का फेर। अब अंचरा ओढकर बच्चों का पेट कैसे भरेगा।  बेचारी बेवा, पति के रहते मुश्किल से ही कभी घर से निकली हो और अब ये नयी दुनिया।
बिशुनवा मर गया था और उसकी लछमिनिया अनुकंपा पर नौकरी चढ गयी बात बस इतनी सी तो थी।

माना कि तू बहाल हो गयी और रजिस्टर पर नाम लिख गया तुम्हारा। पर वेतन तो ये रजिस्टर देगा नही उसके लिए तो बड़ी जोर से लिखना पड़ेगा। कहकर बड़ाबाबू ने उसकी आंखों मे झांका। उसी शाम लछिया बड़ा बाबू के घर गयी तब जाकर कागज-पत्तर सब ठीक हो सका।

आफिस मे तो वो तब भी खेप गयी पर इ बड़का हाकिम का घर। उस पर ना बोले का लूर ना काज करे का। बेचारी घबड़ायी सी रहती।।  ड्राइवर, माली, रसोइया सभके मुंह मे एक्के बात साहब हैं तो बहुत कड़े पर मजाल है कि मेरी बात काट दें।  बेचारी कभी इसका मुंह जोहती कभी उसका।

दूइये साल तो बीता है पर मान गये लछिया को। एक-एक करके सबकी खोज-खबर ली उसने। बड़ा बाबू का तो बोरिये-बिस्तर बंधा गया।। निचला कर्मचारी सब तो उसके सामने भी नही पड़ता। जिधर से गुजर जाती है सब मुंह छुपाने लगते हैं। जिसको चाह ले इधर से उधर करवा दे।। पीठ पीछे लोग जो कह लें पर सामने मे लक्षमी जी से नीचे कोई नही बोलता।। छोटा-मोटा पदाधिकारी तो उसके मुंह भी नही लगता तू-तड़ाक कर देती है और करे भी क्यूं ना सीधे बड़े साहब के डायरेक्ट टच मे जो है।

बाकी दुनिया के लिए कुछ खास नही बदला है। बस बिशुनवा की लजकोटर लुगाई अब माथा उघाड़कर चलने लगी है।

Friday, 19 May 2017

" डा. सहाब कौसर"

पूरे डेढ दिन बेहोश रहे थे माथुर साहब और जब होश आया तो किसी अस्पताल के बेड पर थे। होश मे आते ही वही खौफनाक मंजर उनकी आंखों के सामने था जब दंगाई आदमियों को भेड़-बकरी के तरह काटे दे रहे थे और सोच-सोचकर उनके रोंगटे खड़े हो गये। अपने को जिन्दा देख उन्होने मन ही मन ईश्वर को सैकड़ो धन्यवाद दिया। 
फिर डाक्टर ने आकर उनका चेक अप किया और बहुत सारे निर्देश दिए। ये करना है, ये नही करना। डाइट ऐसा होगा, दवाइयां ऐसे लेनी है और उनके जाने के बाद वो फिर से सोचों के सागर मे खो गये।
माथुर जी इस घटना के बाद खासे चिड़चिड़े से हो गये थे और एक खास समुदाय के लोगों के लिए तो मन मे जहर भर गया था।। कुछ अवांछित शब्द अनायास ही आकर उनकी शब्दावली मे शामिल हो गये थे और मुल्ले, कटुए, भड़वे आदि शब्दों का अनावश्यक प्रयोग करने लगे थे। इन गद्दार मुल्लों को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए अपनी राय जाहिर करते रहते।
इमरजेंसी मे जहां परिजनों का जाना मना था दिन का अधिकांश हिस्सा खामोशी से बीतता पर जब भी डाक्टर साहब राउंड पर आते वो मुखर हो जाते थे और अपनी भड़ास निकालते रहते।। ये मुल्ले किसी के नही, गांधीजी ने इनको इस देश मे रखकर बड़ी गलती की। गद्दार हैं सब के सब। इन सबों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। आतंकवादी हैं वगैरह वगैरह।। डाक्टर पता नही उनकी सुनता नही सुनता पर हमेशा मोहक मुश्कान के साथ उनका ढांढस बंधाता, घबराइए मत आप जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे, फिर भगा लेना इनको पाकिस्तान। डाक्टर हमेशा मुस्कुराने वाला एक नेकदिल इंसान लगा उन्हे जो उनका बहुत खयाल रखा करता।
माथुर जी दूसरी कौम को गलियाते धीरे-धीरे स्वस्थ होते जा रहे थे। उबका बड़बडाना बदस्तूर जारी था पर एक दिन तो उन्होने हद ही कर दी। एक दाढी वाले आदमी के वार्ड मे घुसने पर उन्होने जो हंगामा खड़ा किया। अपने परिजनों से गंगाजल मंगाकर फर्श को धुलवाया तब जाकर कहीं शांत हुए।
पूरे डेढ महिने वो उस मोहक मुशकान वाले डाक्टर के देख-रेख मे रहे। शायद उनका यह जीवन या तो भगवान ने दिया था या फिर उसी डाक्टर की देन था वरना ऐसे हादसों से कोई बचता है क्या? डाक्टर साहब ने दिन को दिन और रात को रात नही समझा था, अपनी जान लगा दी थी उनकी जान बचाने को। वाकई वो इंसान के रूप मे भगवान ही थे।
इधर सुबह- शाम भगवान की प्रार्थना और डाक्टर साहब के आने पर दूसरे कौम को गालियां देना माथुर साहब का व्यवसाय बन गया था। अब तो कई दफे डाक्टर साहब मे भी उनको भगवान का रूप दिख जाता। कहते हैं डाक्टर भगवान का ही रूप होता है और उन्होने इसे महसूस किया था।
आज उन्हे डिसचार्ज होना था और अपने कदमों पर चलकर वो घर जाने वाले थे। पहले डाक्टर साहब को धन्यवाद देंगे फिर भगवान का धन्यवाद अदा करने मंदिर जाएंगे। डाक्टर के सीधा कदमों मे गिर जाना है, इंसान नही कोई फरिश्ता ही हैं वो। भावों के अतिरेक मे डूबे हुए वो उनके चेम्बर के तरफ बढे पर वहां पहुंचते ही लकवा सा मार गया उन्हें, फिर से आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा। नामबोर्ड पर नाम लिखा था
" डा. सहाब कौसर"
और अब उनके कदम आगे नही बढ पा रहे थे! 

चार बेटियां

उसकी चार बेटियां थीं और वह एक निरीह पिता था। उसके अब खुद के कोई सपने नही थे बस बेटियां थी। अब वह कोई मिस्टर, वर्मा, शर्मा या सिन्हा नही था बस चार बेटियों का पिता था।
कोई उससे उसकी बात अब पूछता भी नही बस बेटियों की चर्चा करता। जिम्मेदारी, शादी दान-दहेज जबकि बेटियां अभी छोटी ही थीं।
बेटियां थोड़ी बड़ी हुयी तो उसने अपने खिड़की-दरवाजों पर काले शीशे, पर्दे आदि लगवाए। लोगों की नजरों से बच बचाकर अब वह और उनकी बेटियां उनकी आड़ मे आराम से रहेंगी।
बेटियां थोड़ी और बड़ी हुयीं तो उसने उन्हे कालेज-ट्यूशन छोड़ना शुरू किया। बेटियों के साथ चलते वह नजरें उठाकर नही चलता। अब उसकी पीठ झुकती जा रही थी।
उसने मंदिरों मे उतने शीश नही नवाए जितना लड़के वालों के चौखटों पर झुकाए।। दोनो हाथों को जोड़े वह दीनता की प्रतिमूर्ति होता था। बेटियों के रिश्ते करते-करते अब वह एक भिखारी भी हो गया था।
तमाम अनुशासन, त्याग, सीख और सावधानी के बावजूद भी उसकी एक बेटी ने भाग कर शादी कर ली थी और उस दिन से वह बेहया-बेशर्म इंसान भी था।
बेटियों को घर से विदा करने के बाद उसने सोचा अब वह सर उठा कर चलेगा और चैन की नींद सोयेगा। थोड़ा हंसेगा-बोलेगा पर देखा कि दामाद जी आए थे अब उनकी देखभाल भी जरूरी ही थी कहीं कुछ ऊंच-नीच रह गया तो।
चार बेटियों के चक्कर मे उसके चारों धाम हो गये थे संपत्ति के नाम पर किराए का एक कमरा और टीन का एक बक्शा बच रहा था। जिन्दगी भर किसी ने नाम नही लिया पर बुढापे मे लोग कहते कोई वारिस नही, कोई नाम लेने वाला नही बचेगा।
आज श्मशान मे बेटियों के झंझट से वह मुक्त था पर तब भी लोग कह रहे थे, नर्क ही जाएगा निपुत्तर ही मर गया।।।

लछमिनिया

   बड़ा बाबू उसको घूर रहा था।। वह ऐसी नजरों की आदी नही थी पर समय का फेर। अब अंचरा ओढकर बच्चों का पेट कैसे भरेगा। बेचारी बेवा, पति के रहते मुश्किल से ही कभी घर से निकली हो और अब ये नयी दुनिया।
बिशुनवा मर गया था और उसकी लछमिनिया अनुकंपा पर नौकरी चढ गयी बात बस इतनी सी तो थी।
माना कि तू बहाल हो गयी और रजिस्टर पर नाम लिख गया तुम्हारा। पर वेतन तो ये रजिस्टर देगा नही उसके लिए तो बड़ी जोर से लिखना पड़ेगा। कहकर बड़ाबाबू ने उसकी आंखों मे झांका। उसी शाम लछिया बड़ा बाबू के घर गयी तब जाकर कागज-पत्तर सब ठीक हो सका।
आफिस मे तो वो तब भी खेप गयी पर इ बड़का हाकिम का घर। उस पर ना बोले का लूर ना काज करे का। बेचारी घबड़ायी सी रहती।। ड्राइवर, माली, रसोइया सभके मुंह मे एक्के बात साहब हैं तो बहुत कड़े पर मजाल है कि मेरी बात काट दें। बेचारी कभी इसका मुंह जोहती कभी उसका।
दूइये साल तो बीता है पर मान गये लछिया को। एक-एक करके सबकी खोज-खबर ली उसने। बड़ा बाबू का तो बोरिये-बिस्तर बंधा गया।। निचला कर्मचारी सब तो उसके सामने भी नही पड़ता। जिधर से गुजर जाती है सब मुंह छुपाने लगते हैं। जिसको चाह ले इधर से उधर करवा दे।। पीठ पीछे लोग जो कह लें पर सामने मे लक्षमी जी से नीचे कोई नही बोलता।। छोटा-मोटा पदाधिकारी तो उसके मुंह भी नही लगता तू-तड़ाक कर देती है और करे भी क्यूं ना सीधे बड़े साहब के डायरेक्ट टच मे जो है।
बाकी दुनिया के लिए कुछ खास नही बदला है। बस बिशुनवा की लजकोटर लुगाई अब माथा उघाड़कर चलने लगी है।

Tuesday, 4 April 2017

पटी थी क्या

सालों पहले जो हम किए थे तुमसे दिल की बात
और तुम अपनी बात पेटवे मे रख लिए थे!

ना मुस्कुराए ना खिसियाए ना ही चीखे- चिल्लाए।
कुछ हुआ ही नही ऐसा ही तुम दिखलाए!!

अब तुम अच्छे थे कि रंजूआ जो हुज्जत जो की
आ भरे बजार सैंडलवे से कूट भी दी!

टूट गया था मेरा दिल बिचारा बेजार रोया था
सैंडल की खट पट से कितनो दिन न सोया था!!

मर बात इ बुझा गया था किलियर सोलहो आना
कि अब तो रंजूआ के साए से भी बच कर है रहना!

मर इ केस मे तो आज भी कशमकस मे हूं कि
उस दिन पटे थे तुम कि पिटने से बचा था मै!!
प्रकाश रंजन

नयनसुख

सरला का सर दर्द से फटा जा रहा था। कालेज जाने के नाम से ही उसकी आत्मा कांप जाती थी। सरला पढाई से भागती न थी पर इस नए आए झंझट ने उसके पढने के उत्साह को कम जरूर कर दिया था। अब वो पापा की नन्ही गुड़िया ना रही थी और देखने एवं घूरने के फर्क को समझने लगी थी। कालेज का प्रथम वर्ष कितने मजे मे बीत गया था पर अब जाकर ये संकट। महिला कालेज के अन्दर उस जैसी कितनी ही लड़कियां कितना सुरक्षित महसूस करती हैं खुद को और कालेज परिसर उनके खिलखिलाहट से गूंजा करता है पर उसके लिए सबकुछ बदल चुका था। कालेज छोड़ने की सामर्थ्य ना थी उसकी, पापा से क्या कहेगी और क्या कहे किसी से, जब नसीब ही फूटा था। सोच-सोच कर खुद को बीमार कर लिया था उसने। अंत मे उसने आज कालेज ना जाने का निर्णय लिया, माँ से कह देगी सर मे दर्द है।

समरबाबू आजकल बड़े उत्साह मे होते थे। सफेद हो गये बालों को छुपाने का प्रयास बढ गया था। पीछे दिखते चांद को ढकने के लिए अंग्रेजी टोपी के प्रयोग का विचार था। साइकिल से कालेज जाना व्यक्तित्व घटाता है रिक्शे का प्रयोग करेंगे। व्यर्थ मे दस रुपए रोज का खर्च होगा, पर व्यर्थ मे कहां, सोच कर चेहरे पर मुस्कान खिल गयी उनके। एक हैंडबैग लेना होगा, फूलवती झोला टांग देती है साइकिल पर, फिर सब्जी कैसे लाएंगे। उनके जीवन की भी उलझनें थीं। बड़ा लड़का नौवीं मे था पीटी शू के लिए जिद ठाने था, छोटे का स्कूल बैग फट चुका था लेना ही पड़ेगा, छोटकी को साइकिल रिक्शा चाहिए सब अगले माह के बजट मे जाएगा।अर्थाभाव मे जीते थे पर उस रमणी ने चित्त पर कब्जा कर रखा था। घंटे भर तो तैयार होने मे लगाते थे,उस षोडशी ने जीवन मे हलचल मचा दी थी। सब कुछ कितना खुशगवार सा था। सामन्यतया, क्लासेज लेने से कतराते पर द्वितीय वर्ष के उस क्लास मे जाने समय उनके कदमों की तेजी बढ-बढ जाती थी। ये आम नयनसुख जैसा न था, उससे कुछ बड़ा सा था। आज शायद आयी नही, उनकी उदास नजरें उसे ही ढूंढ रही थी।

नीना का मन खिन्न था, उसकी पक्की सहेली आज नही आयी थी। उसको पता था सरला ऐसा ही करेगी, गर्विनी जो है वो। करमजला ताक कैसे रहा है, कीड़े पड़े इस नासपीटे मास्टर को,उसके चेहरे पर वित्रिष्णा आ गयी थी।
प्रकाश रंजन

भिजिलेंस का छापा

भिजिलेंस का छापा पड़ा था। छोटे अधिकरी दौड़-दौड़ कर कीमती सामान बटोरते थे। 

सोना, जेवर, नगदी घर मे कीमती चीजों की कमी ना थी। कम से कम पांच-सात करोड़ से कम का माल न था। भिजिलेंस अफसर भी अवाक था, इतने मालो-असबाब की उसे आशा न थी। अपने कामधेनु विभाग से बमुश्किल एक-सवा करोड़ निकाल पाया था वो दस सालों मे, पर यहां तो! 

इधर सिन्हा जी मौन थे, शांति की मुर्ति बने सोफे मे धंसे हुए। अचानक आये विपदा से मन ही मन निकलने का उपाय करते थे। कौन नही लेता घूस, और कौन सा किसी गरीब को सताया है, स्वेच्छा से दिया सो लिया। शासन मे पैठ थी, कोई रास्ता निकाल ही लेंगे ऐसा विश्वास था। साथी संगत मे रूआब ही बढेगा, छुपा रूस्तम निकला, शक्ल से इतना तेज दिखता नही, रईस लोगों मे गिनती होने लगेगी वो अलग। 

सबकुछ यंत्रवत था। तभी जैसे बम फूटा हो, तीन बोतलों की शक्ल मे दारू देवी प्रकट हुयी थीं। अंग्रेजी, विलायती। भिजिलेंस अफसर की बांछें खिल गयी बकरा अब हलाल होगा अच्छे से। जिस अधिकारी ने बोतलों को निकाला था, उन्हें ऐसे थाम रखा था जैसे परमवीर चक्र थामे हो। लोगों का ध्यान अब बस उन तीन बोतलों पर था। तुच्छ गहने जेवरों के मध्य अब दारू देवी विराज रही थीं पूरे शानो-शौकत के साथ।

माहौल यकायक मातमी बन गया  था, सिन्हा जी सर पकड़े थे, सिन्हाइन छाती पीट-पीट कर रो रही थी। सब के के चेहरे पर हवाइयाँ! काटो तो खून नही! अब कुछ नही हो सकता, लंबी लगने वाली है। जेल-जमानत अभी से दिखाई देने लगे थे। जम कर कोसा उस मनहूस घड़ी को जब इस मरदूद विभाग मे पोस्टिंग हुयी थी। बड़ा हाय-हाय करते थे, अब? आंखों के आगे अंधेरा छा गया था उनके। 

अब तो बस भगवान का ही सहारा है।
प्रकाश रंजन

Monday, 3 April 2017

###कानून####


बचवा पकड़ा गया था और पुलिस वालों ने उसे जम कर सोटा था। कल किसी बाबू ने रपट करायी थी कि उनके हजार-बारह सौ रूपये तथा फोन एक रिक्शे पर छूट गये थे और बताये गये हुलिये पे बचवा उर्फ बच्चा मान्झी फिट बैठा था ।इतनी सी बात और पुलिसवाले उसे उठा ले गये थे फिर तो खम्भे से बान्ध कर उसे लात जूतों पर रखा था पुलिसियों ने।

तीन दिन से हाजत मे था बचवा पता नही कब कोरट मे पेशी करें। मार का इतना गम नही था पर बीमार बच्ची की चिन्ता उसे खाये जा रही थी। हिम्मत करके पुलिसिये से घिघियाआ था बाबू, थानेदार बाबू से भेंट .... और पसलियों मे एक घूंसा पड़ा था उसके, साहब से बात करेगा स्साला। खम्भे मे बन्धे हुए ही वह दर्द से दोहरा हो गया।
इतना अपनी अज्ञानता मे भी जानता था वह की साल सवा साल अब उसकी कोई नही सुनेगा। पता नही बीमार बच्ची तब तक बचेगी भी या नही ।। वैसे भी कौन बाहर रहकर उसका इलाज करवा पा रहा था वह। आंखों मे बेबसी के आंसू, अब तो भगवान ही मालिक है।
इधर भगवान उर्फ भगवान राय मंडराने लगे थे बचवा के घर के बाहर। घर मे बीमार बच्ची है और बचवा की जवान लुगाई, अकेली और मजबूर। कुछ फर्ज तो साहूकार होने के नाते उनका भी बनता ही है धरम करम कमाने का।
 पूरे डेढ साल बाद बचवा छूटा है जेल से। कुछ अपने अायु और कुछ भगवान राय के धर्म कर्म से बचवा की बिटिया अब निरोग और अच्छी हो गयी है। बाकी बहुत कुछ नही बदला बस बचवा की लजकोटर लुगाई अब माथा उघाड़ कर बाहर निकलने लगी है।
-----------+---------+----------------+-------------------+------------+----
आज थाने मे ज्यादा ही कोलाहल है। थानेदार क्या पुलिस कप्तान खुद हाथ बांधे खड़ा है। बच्चा राय पुलिस के हत्थे चढा कम-से-कम अखबारों मे ऐसी ही खबर आयी थी। बच्चा राय पर हत्या, रेप और लूटपाट के राज्यभर मे पचीसियो मामले लंबित थे। एक बीडीओ को तो उसने पूरी भीड के सामने काट डाला था। पुलिस उसकी खोज मे वर्षों से थी मगर वह हाथ कहाँ आता था।
अदना सिपाही से लेकर एस.पी़. तक सब बच्चा बाबू की नजरों मे चढने के चक्कर में जी हुजुरी मे लगा है। कल से ही बच्चा बाबू के सरेंडर की जानकारी थी और थाने को उनके आवभगत के लिये तैयार कर के रखा गया था। सुना है राजधानी से फोन गया था कि बच्चा बाबू को थाने मे किसी तरह का कोई कष्ट न पहुंचे। उनके लाव-लश्कर के लिये कुर्सीयों की व्यवस्था, चाय पान आदि मे थानेदार ऐसे अपसियांत था जैसे बेटी की बारात दुआरे पर हो, नौकरी का मसला। एस.पी. के होठों पर सर सर की रट लगी हुयी थी। मीडिया के लोगों का हुजूम था और बच्चा बाबू के संबोधन का इंतजार।
बच्चा बाबू ने एस पी साहब को इशारा किया मीडिया को बुलाइये। प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुआ। "मुझ पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं, मुझे भारत की न्याय व्यस्था पर पूरा भरोसा है और मै पाक साफ होकर निकलूंगा। सत्ताधारी दल ने मुझे इस क्षेत्र से टिकट देने का वायदा किया है जिससे मै जनता की सेवा कर सकूं, आदि।"
बच्चा राय सात दिनों के भीतर जेल से रिहा हो जायेंगे तथा अमुक पार्टी के उम्मीदवार होंगे इसकी प्लाटिंग पहले से तैयार है और कोर्ट, थाने सब को अपनी भूमिका अच्छे से पता है।
प्रकाश रंजन

LikeShow More Reactions
Comment

न्यायाधीश

न्यायाधीश महोदय घर से निकले ही थे कि न्यायधीशाइन ने टोक दिया "आते वक्त एक किलो आलू, परवल, भिन्डी, जीरा, हल्दी और हरी मिर्ची पाव भर"। बिचारे कोर्ट का हिसाब-किताब भूल गये याद मे खाली आलू आ धनिया। न्याय कुछ एने- ओने हो गया, कोई नही पूछेगा सिस्टम ही ऐसा है ऊपर कोर्ट मे अपील होगा लेकिन हरी मिर्ची की जगह लाल मिर्ची आ गयी तो खैर नही।

तो बिचारे, अनमने ही न्याय कक्ष मे जाकर बैठे। मन-ही-मन दुराते रहे आलू एक किलो, परवल.....! 

केस पुकार हुआ, वकील अग्रेजी पढने लगा इ फिर लग गये जीरा मरीच ना ना हल्दी। हां तो हुजूर, यही केस है। 

हुजूर गहन चिन्तन मे थे। जनता समझ रही थी पंच परमेश्वर। बिचारे नून तेल मे रमे हुए थे। वकील साहब ने धीमे से पुकारा हुजूर बेल या जेल। हड़बड़ाहट मे निकल गया बेल। वकील ने अभिवादन किया जनता कानाफूसी करने लगी, जिह्वा पर साक्षात् `सरस्वती। मर्डर एकुज्ड को बेल, दूध का दूध, पानी का पानी। 

इधर जज साहब फिर हिसाब मे व्यस्त बैगन, ना बैगन नही बोली थी परवल कही थी।। अगला केस एक धनाढ्य का था जज साहब को इसमे कुछ उम्मीद थी पर किसी ने एप्रोच नही किया था अब तक, पेशकार से कहा आगे बढा दीजिए। 

फूलवती थोड़ी मिजाज की कड़ी है बोलने मे हिसाब नही करती। उसके झिड़कने के भय से साहब घबराये से रहते थे। 

अगला केस चोरी का था महज कुछ सौ रुपये चोरी और जेल मे दो साल से बंद, कुछ ले दे सकने की हालत मे नही, साहब जानते थे कहा अभी रहने दीजिये और आज बंद कीजिए कुछ इम्पोर्टैन्ट मसले देखने हैं। कोर्ट टूट गया आ न्यायाधीश महोदय फिर से दुहराने लगे आलू एक किलो ..... विचारमग्न।

"पता नही क्या पढ कर जज बन गये आलू प्याज का हिसाब रहता नही न्याय खाक करते होंगे।" फूलवती चालू थी कहा था पीसा हुआ हल्दी आ गोटा उठा लाये। बैगन किसने कहा था और सब्जी कैसा बासी उठा लाये पता नही ध्यान कहां रहता है।

न्यायाधीश महोदय प्रतिरोध नही कर सकते थे फिर उनका न्याय कौन करेगा। उन्होने विचार लिया था अगली बार कोई गलती नही होगी, चुटका बना लिया करेंगे जैसा कि परीक्षा के दिनों मे बनाते थे।
प्रकाश रंजन

जब दूर होते हो

जब दूर होते हो तुम
सितारों मे भी तुम्हें जान
बहलाता हूं खुद को
दिल मे बसे हो या आंखों मे कह
छलता हूं खुद को, तुम्हे नही।
पर तुम होते कहीं नही
हो सकती बस छवि तेरी।
सजीव सी पर निर्जीव ही।
पास मे भी तुम साथ कहां होते
अपनी जिम्मेदारियों या फिर
दुनिया भर के रिश्ते निभाते
ढूंढती मेरी नजर फिर तेरी
छवि मे ही तुझे तलाशती है।
जैसे प्रारब्ध हो जीवन का
तेरी छवि मे खुद को ढूंढना
और जीना इस विश्वास के
संग की तू मेरी है बस मेरी
प्रकाश रंजन

Sunday, 2 April 2017

श्रीमति

मोबाइल पर हर इक आहट से
चौंकता हूं, अबकी पक्का वही होगी॥
अलार्म बन कर मुझे उठानेवाली
साथ न होकर भी (मायके मे है)
अपनी मौजूदगी दर्शाने वाली॥
मेरे दवा-दारू (दारू का ज्यादा) का
मुझसे ज्यादा हिसाब रखने वाली॥
दहशतजदा होता हूं दूर रहकर भी
क्या करता हूं, किसके साथ होता हूं,
कितने बजे नींद खुली कब मै सोता हूं॥
सब खबर है उनके पास जैसे उन्होने
सीसीटीवी लगवा रखा हो मुझमे ही
या फिर हैं वो काले जादू की मालकिन॥
अब आज कहीं गुम हैं तो लगता है कि
जैसे मुर्गे ने बांग ही नही दी होगी उधर या
सूरज सुबह करना ही भूल गया हो कहीं॥
प्रकाश रंजन

पतिदेव का सन्डे

सन्डे का करती हैं
वो भी इन्तजार
श्रीमती जी हमारी
सप्ताह भर का कोटा
वो रखती हैं तैयार
राशनपानी,सब्जीभाजी
बिजलीबत्ती,अगड़मबगड़म
लगता मार्केट का
चक्कर बारम्बार
बीबी की दहशतगर्दी
फरमाइशें बच्चों की
कम कहाँ थी की
महरी भी अब
दिमाग चलाती है
छुट्टी की अर्जी वो
इसी दिन लगाती है
उसके भी काम मैडम
मुझी से करवाती हैं
बेचारे बाबुओं का
कौन बान्टे दर्द
शनिवार की शाम से
ही डर जाता है मर्द
काश दफ्तर मे
ना होता कोई औफ
सन्डे के नाम से
हो जाता है खौफ
अपील आप सभी से
एक संघ बनाइये
सन्डे के उत्पीड़न से
पतियों को बचाइये
मदद करने को
सरकार भी आगे आए
सन्डे को भी सारे
आफिस दफ्तर खुलवाये
प्रकाश रंजन

चिता की आग

चिता की आग -
चिता की आग
बस ठन्ढी होने को थी
सब जा चुके थे
आये थे तभी तुम
आंसू भी बहाया था
गिरी थी कुछ बुन्दे
ठन्ढे हो रहे राखों पर
उष्णता के आभास से
भदभदाये थे अवशेष
फिर शांति थी वहाँ ।
मै भी तो था वहीं
अपलक देखता तुझे
जैसे तुझे देखने को
अभ्यस्त थी ये आंखें
डबडबाई नजरों से
कुछ बुदबुदायी थी तुम
और तुम्हे यूं उदास देख
शर्मसार थी मौत मेरी
शर्मसार रहा जीवन जैसे
खोने के बाद तुझे।
प्रकाश रंजन

कब्रिस्तान

मैने ढूंढा था तुम्हे, उन रस्तों पर
जिनसे तुम आती जाती थी।
उन पर भी जहां तुम्हारे
होने की ना थी कोई आश।
पर नन्हे परों से नही लांघ सका
मै अंतहीन आसमान को।
थकता गया दुनिया की भीड़ मे
खुद को ही खोता चला गया मै।
आज नींद खुली भी तो क्या जब
ले के जा रहे लोग मुझे उस तरफ।
मैदान मे जिधर लगे हुए हैं अनेको पत्थर
और कुछ नाम जिन पर है लिखे हुए।।
प्रकाश रंजन

क्या चाहता हूं मैं

कुछ चाहता भी हूं और नही भी चाहता
चाहत की परिभाषा अपने अर्थ खो रही हैं
तुझे देखना भी चाहता हूं और नही भी
प्यार करना, मनुहार करना, चिढाना, सताना
सब के सब मेरी चाहत  मे शामिल हैं पर
बस अगले ही पल जमीं पे होता हूं मै
तू स्वप्न बन जाती है और नींद उचाट
ढूंढती मेरी नजरें बस शून्य देखती हैं
जैसे की तू छुपी है उस शुन्य मे कहीं
मै फिर से दुनिया की भीड़ मे होता हूं
तुझसे दूर, बहुत दूर, मीलों-मीलों दूर
तब कोई कोना ढूंढता हूं मै, जहां बेशक
तू ना हो पर तेरे होने का अहसास हो
उससे आगे मै छूना चाहता हूं तुझे
मै और भी बहुत कुछ चाहता हूं
चाहतों का सिलसिला सा होता है
लेकिन इनका कोई अंत नही होता
दर्द की कोई लहर झकझोरती है मुझे और
एक शायद शामिल होता है मेरे वजूद मे
उलझन की गणित और वो यक्ष-प्रश्न की
क्या चाहता हूं मै और क्या नही चाहता।
प्रकाश रंजन

भारतीय संस्कृति और महिलाएं

मैने उसे तब भी देखा था
जब नन्ही सी थी वो
बड़ी चोटी, स्कर्ट कमीज
सधे कदम सीधी राह
सहमी सहमी सी चाल॥

कालेज को जाते भी
अन्तर बस इतना सा की
स्कर्ट कमीज की जगह
सलवार कुर्ती ने ले ली
बाल अब कभी-कभी
खुले भी दिख जाते ।

पर दिखती तब भी वो
सहमी-सहमी ही सदा
कभी सड़क बाजार मे
दिखे तो सहमा सा चेहरा
हंसे भी अगर कभी तो
सहमी सी हंसी गोया।

पर्याय हो एक-दूसरे का
अगर है वो, सहमी सी होगी
अगर कोई जा रहा है
सहमा सहमा अपने राह
तो वो भी हो सकती है।

इक रात सहमी सी ही
उसे दुल्हन बनते देखा
और अहले सुबह सहमे हुए
बाबुल की देहरी छोड़ते
मैने बाद मे भी जब कभी
याद किया उसे तो, उसका
सहमा सा चेहरा सामने था।

आज अचानक से उसे देखा
औटोवाले को तहजीब सिखाते
मै तो बस नजरें बचा कर
निकल जाना चाहता था
पर पीछे से उसने ही
पुकारा था मेरा नाम ।

एक सांस मे कितनो सवाल
दिखे नही, कहाँ रहे
शादी-बच्चे, बेबाक-निर्भीक
मै तो ठगा सा बस
देखता भर रह गया
ये वो नही हो सकती
सहमी-सहमी सी लड़की।

फिर मुड़ी वो, बिटिया है
देखा, उसी का चेहरा था
सहमी सी इक लड़की
दोनो हाथ जोड़े हुए।

एक नयी पीढी,
आन्खों मे हया, चेहरे पर
भारतीयता की अमिट छाप
हमारी सम्रिद्ध संस्कृति मे
बंधी सहमी-सहमी सी।
प्रकाश रंजन

मिलना हमारा

कुछ बदला-बदला था,
अरसे बाद हमारा मिलना।
तूने देखा भी मुझे या,
इधर-उधर देखते रहे तुम।
शायद बचना चाहते थे
मैने तुम्हारी नजरों को,
खुद केन्द्रित देखा ही नही।
कोशिश की थी जतन भर
की तुम बस घूरने लगो मुझे।
इतना की खुद ही शर्मा जाऊं;
बच से रहे थे तुम या फिर
नही चाहते थे रुसवा करना।
पर मैने महसूस किया था
तुम्हें पूरी-पूरी शिद्दत से,
खुद को, अपने होने को भी।
इतना की मेरी खुद की देहगंध
मेरे नथुनों से टकरायी थी।
अरसे बाद मैने खुद को, और
अपने होने को महसूस किया था।
अर्सा क्या युग कह सकते हो;
२० की भी नही थी तबऔर
आज पूरे २० वर्षों के बाद।
अब लगता है मैने तुम्हे नही
खुद को ही अर्से बाद देखा है।
क्यूंकि अर्से बाद तुम पास थे,
और तुम्हारे होने से मै थी
अपने पूर्णता और अपने
पूरे वजूद के साथ अरसे बाद।
प्रकाश रंजन

प्रिय परबतिया

प्रेरित
प्रिय परबतिया
परसू तुमको अपना दुआरी से आगे मेहमानजी के साथे जाते देखे से कलेजा कुहर गया। वैसे त मेहमानजी बरा भला लोक बुझाते हैं पन तुम तो जानती होगी हमरे दिल का हाल। तुम्हको  रात-दिन टकटकी लगा के देखते हम सियान हूए थे आ जे बावड़ी सीटना सीखे थे। पर जो होनी को मंजूर। जै सियाराम।
        तोहर सादी मे हम जानके दही का मटकूरा उठा लिये थे जे लोक सभ समझे कि इ अपने जोर मे मगन है आ हमर नोर छिपा जाय।
       बियाह से पहिले हम केतना जे तुमको इशारा दिये। एक बार त हम जान के सेन्दुर का किया ओसारे पर छोर दिये थे। केतना बार मरद सिनेमा बला रुभिया तुमसे पियार हो गया सादी करें जे कीने से गाना फुल्ल साउंड मे बजाए। तोहर किरिया हम तुमको एगो चिट्ठीयो फुलवतिया दिया भेजिस थे मर उ मुंहझौंसी अपन मतारी को जा के दे दी थी आ रामपियरवा हमरा केतना हुज्जत केया था। ओकरा जे  लगा के ओकर मेहरारू को हम चिट्ठीया भेजे हैं।
     तुमको भी काहे कुछौ जहें जब नसीबे जरल था। महीस चराते-चराते हम पांचमे मे लटपटा गये आ तुम ऐमे बीए पढ लिये से हम सभ बात मोने मे रख लिए।
     तोहर बडका ननकिरवा आब सीयान हो गया है, टुभलुस-टुभलुस हेलो हाइ करता है, बुझनुक लगता है। उसको देखी के आंखी जुरा जाता है। तोरे अईसन ठोकल नाक है ओकर। आगे तुमसे कहना था कि बच्चा सभ जो हमको मामा-मामा कहता है सो संगी-साथी, दोस महीम सभ हमको चिढाता है। तुम्हरा भाभी (हमर परिवार) भी तुमको देखती है त हमरे से मसखरी करे लगती है।
   अभकी आना त हमर दलान दीस ताक देना हमर कलेजा जुड़ा जाता है।
    परणाम आ शुभ आसीस।
तोहर
पियारे राम।
प्रकाश रंजन

Saturday, 1 April 2017

रेडियो मिर्ची

पहले-पहल जब रेडियो मिर्ची सुना, बड़ा अजीब सा नाम लगा था 'मिर्ची'! "रेडियो रसगुल्ला" या "जलेबी", "इमरती", " कलाकंद" कुछ भी तो रख सकते थे।।
मतलब तब मेरी शादी नही हुयी थी और अनुराधा पौडवाल का जब गाना बजता था, टी सीरिज वाले कहते थे 'अरे आवाज क्या है मिसरी की डली है डली', फिर ये "मिर्ची" ।
अब शादी के इतने सालों बाद आश्चर्य इसका होता है कि दीवानों ने 'रेडियो जहरीली', 'रेडियो फुंकार', 'रेडियो दहाड़', रेडियो हिस्स, रेडियो कानफाडू, रेडियो 'ऐजी कहां हो जी' क्यूं नही बनायी।
कहां हो जी???
पता नही मोबाइल मे घुसल क्या करते रहते हो???
😀😜😬😂🙏🏻

Friday, 17 March 2017

श्रीमतीजी कौलिंग।

श्रीमतीजी कौलिंग।
स्कूटर की रफ्तार खुद ब खुद बढ गयी
फोन घनघनाए जा रहा था लगातार बिना रूके
बजते फोन से बढती जा रही थी घबराहट मेरी
जैसे चोरी की हो और जाना हो हवालात अब
ट्रैफिक तोड़ते, सिग्नल लांघते, सीढियां फांदते
हड़बराए अकबकाए भागता हुआ घर पहुँचा मै
मैडम ने दरवाजे पर ही मोरचा संभाल रखा था
क्या कर रहे थे अब तक,अजी कितना काम होगा
होगी कोई चुड़ैल-वुड़ैल आदि-आदि, अनंत।
जैसे-तैसे पीछा छूटा ही था कि फिर बजी घंटी
मिस्टर सिन्हा आप निकल गये, क्यों
सभी बैठे हुए हैं, आपकी ही फैमिली नही है।
कल से सात से पहले आफिस मत छोड़ना।
इधर भी टेपरिकार्डर चालू ही था
देखोजी, ये रोज-रोज की नौटंकी नही चलेगी
आप ही नही हो नौकरीवाले, कल से ५ माने ५।
झुंझलाया बौखलाया मै खो सा गया था खुद मे
किसी ने झकझोरा तो नींद से ही जागा जैसे

पापा,  धोबी का गदहा घर का न घाट का
कैसा होता है।  हां बेटा, होता तो है।

नोटबन्दी विशेष

मैनेजर साहब के पास एक कड़कमूंछ अफसर बैठे थे, पूछा केतना है?
जी साठ हजार।
कहां से लाए?
जी परवतिया के माए जरे था।
अफसर कड़ा और ईमानदार लग रहा था। पूछने लगा, केतना बेतन    है?, टैक्स भड़ते होेेे के नही?, जलिया त नही हो?, फेर एतना ब्लैक मनी कैसे है? पैन कार्ड, आधार कार्ड, भोटर कार्ड, बिजली बिल, सैलरी स्लिप सभ डाकूमेन्ट लगाओ। कहां से एतना पैसा जमा कर लेते हैं, डिफाल्टर्स, यही सब सारा सिस्टम चौपट कएले हैं। मारे का-का बोलले जा रहा था। कागज तैयार कर कल्हे आना।
मेरे बाद अगला मुजरिम।
केतना है?
जी पांच लाख।
कहां से लाए?
मै मंत्री जी के नाई का भाई हूं, साहब ने भेजा है।
कड़कमूंछ अफसर तुरत कुर्सी छोड़ कर खड़ा हो गया।
दांत निपोड़े बोला, अरे बैठिए महराज, पहिले ना बोलते।
मैनेजर साब, पहिले इनको बिदा कीजिए। कउनो शादी का कार्ड लगा दीजिए।
मगर मै अपनी और अपने सारे स्टाफ मेम्बर्स की शादी करा चुका हूं, मैनेजर ने फुसफुसा कर असमर्थता जतायी।
त का हुआ, ढाई लाख पे मेरा आ ढाई लाख पे  मेरी बीवी की शादी का कार्ड  लगवा दीजिए। टेन्शन काहे का है।
श्रीमान आप जाइए। मंत्री जी को मेरा और मैनेजर साहब का  गोर लाग दीजिएगा।
कहिएगा औरो कार्ड है, सेवा होगा त जरूरे बताएंगे।

Thursday, 16 March 2017

रिप्रजेन्टेशन

रिप्रजेन्टेशन
एक बार एक सूखे से हाय-हाय करती जनता पर इंद्र की बड़ी जोर क्रिपा हुयी और झमाझम बारिश पड़ने लगा। मरनासन्न जनता को पहले तो बड़ा हर्ष हुआ पर आगे देखिए।

 ठाकुर साहब की ठकुराइन : ठाकुर सा, इ त लोहरी साव का पूरा खेतवे पट जाएगा जल्दी से कुछ करिए जी।
ठाकुर साहब ने रिप्रेजेन्टेशन लिखवाया। माननीय इंद्र, चुंकि हम ठाकुर जात के हैं, गांव के पुस्तैनी जमींदार, तो पानी का आधा हिस्सा तो हमे ही मिलना चाहिए, बाद मे लोहरी साव को मिले, छोट जात का है बराबरी नही होना चाहिए। आपका खादिम। अंगुठा का छाप।

शुरुआत हो गयी।
 पंडिताइन : बारिश हुआ आपके धरम- करम से आ  खेत पट रहा है सब का।
 मजमून : मै गांव का पंडित भगवान को प्रसन्न मैने किया। सब के खेतों का एक तिहाई पानी मिले  या  मेरी इच्छा से खेतों मे बारिश हो।

महाजन : यज्ञ का खर्च हमने किया, पानी भी हमी को मिलना चाहिए।

अनुसूचित लोग : सौ सालों से हमारा हक मार कर रखा है पचास प्रतिशत आरक्षण वाला तो मिले ही मिले आ बाकीयो मे हमको हिस्सा मिले आ कुछ तालाबो बनवा कर मिले । माने मिलते ही रहे दो-चार सौ सालों तक।

जतरा भगत : बिकलांग हैं इसलिए मिले।

पढल- लिखल :मूरख क्या करेगा इसलिए हमको मिले।

मूरख : मूर्ख हैं इसलिए मिले।

   जो पत्नी  के कहने पर ना जगे उनकी पत्नियां जगीं। मेरे पति ने चूड़ी पहनी हुयी है इसलिए हमको भी मिले।

मेरे पति ने मेंहदी लगा रखी है इसलिए मिले।

इन्द्र भगवान भी आजिज आ गये थे कहा पहले बिजलौका गिरा  देता हूं उसमे अपना-अपना हिस्सा बांट उसके बाद ही बारिश होगी अब।
प्रकाश रंजन