Thursday, 1 August 2019

चल बचपन की दौड़ लगा दें

चल बचपन की दौड़ लगा दें
चल उड़ जाते हैं अम्बर मे
करते हैं चिड़ियों से बातें
फुर्र हो जाते हैं पल भर मे।
चल छुप कर घर के कोने मे
गिनते हैं सौ-सौ की बोली
देकर धप्पा इक-दूजे को
चल खेलें हम आंख-मिचौली ।।
चल गुड़िया को सजा-धजा कर
बन जाते हम सब बाराती
रिश्तों की गुत्थी सुलझाकर
चल सीखें जीवन की पाती।।।
पल मे करते अक्कड़-बक्कड़
फिर बनते हम चोर-सिपाही
पल मे लड़ते जी भर कर हम
बन जाते पल मे हमराही।।।।
चल घूमें हम गोल-गोल फिर
जीवन को चल चाह नयी दें
चल ढूंढें फिर से बचपन को
जीवन को चल राह नयी दें।।।।।
प्रकाश रंजन 'शैल'।

No comments:

Post a Comment