मां मै बड़ा हो गया हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं
पंख फैलाता हूं और
दूर निकल जाता हूं मै
कदमों मे रख दुनिया
खुद पे इतराता हूं मै
मां मै बड़ा हो गया हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं।
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं
पंख फैलाता हूं और
दूर निकल जाता हूं मै
कदमों मे रख दुनिया
खुद पे इतराता हूं मै
मां मै बड़ा हो गया हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं।
कोई भी मुसीबत हो
खुद ही निबट लेता हूं मै
बिंदास जीता हूं और
आंसूओं को पी लेता हूं मै
दुनिया कमजोर ना कह दे
मै दिल का कड़ा हो गया हूं
मां मै बड़ा हो गया हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं।
खुद ही निबट लेता हूं मै
बिंदास जीता हूं और
आंसूओं को पी लेता हूं मै
दुनिया कमजोर ना कह दे
मै दिल का कड़ा हो गया हूं
मां मै बड़ा हो गया हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं।
जेब मे चंद सिक्के रख
जरूरतें खरीद लाता हूं मै
अपने मन के खाली कोने को
कुछ यूं ही बहलाता हूं मै
कितना भोला था मां
थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया हूं
मां मै बड़ा हो गया हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं।।
जरूरतें खरीद लाता हूं मै
अपने मन के खाली कोने को
कुछ यूं ही बहलाता हूं मै
कितना भोला था मां
थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया हूं
मां मै बड़ा हो गया हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं।।
No comments:
Post a Comment