Thursday, 1 August 2019

है चंद दिनों की सांसें अब

है चंद दिनों की सांसें अब
खुशबू की तमन्ना क्या होगी
रहता छाती मे दर्द प्रिये
मौसम की तमन्ना क्या होगी
कल रात बड़ा बेचैन रहा
ख्वाबों की तमन्ना क्या हो अब
किसी रात यूं ही सो जाउंगा
वादों की तमन्ना क्या हो अब
गठिया से हूं बेहाल प्रिये
क्यूं इश्क की दौड़ लगाउंगा
नजरों से भी कम दिखता है
मिलने की तमन्ना क्या हो अब
अब चलाचली की बेला है
बस बात मे लज्जत रख लेना
है रूग्ण शरीर, काया निर्बल
जज्बात की इज्जत रख लेना
गर मिलें कभी सम्मान करें
इक दूजे का हम मान करें
जीवन की आ गयी शाम प्रिये
जीने की तमन्ना क्या होगी।।।

No comments:

Post a Comment