तुम थे कुछ
बिना रिश्तों के
बंधे हुए थे
सैकड़ों बंधनों मे
मुझसे बातें करते
खूब हँसते
साथ चलते तुम
कभी खो जाते थे
तब मै ढूंढता था
पहले तुम्हें
फिर अपने रिश्तों को
उन पत्थरों पर खु्दा है
तेरा मेरा नाम
शायद कोई रिश्ता भी
लिखा होगा कभी
पर वक्त के थपेड़ों ने
मिटा दिए हैं हर्फ
अब हम नाजायज हैं
'मै और तुम'
बाकी सब हैं
'ईश्वरीय' उपहार।
© प्रकाश रंजन 'शैल'।
बिना रिश्तों के
बंधे हुए थे
सैकड़ों बंधनों मे
मुझसे बातें करते
खूब हँसते
साथ चलते तुम
कभी खो जाते थे
तब मै ढूंढता था
पहले तुम्हें
फिर अपने रिश्तों को
उन पत्थरों पर खु्दा है
तेरा मेरा नाम
शायद कोई रिश्ता भी
लिखा होगा कभी
पर वक्त के थपेड़ों ने
मिटा दिए हैं हर्फ
अब हम नाजायज हैं
'मै और तुम'
बाकी सब हैं
'ईश्वरीय' उपहार।
© प्रकाश रंजन 'शैल'।
No comments:
Post a Comment