Thursday, 1 August 2019

पानी का बुलबुला

इश्क था या
बुलबुला पानी का
आकर्षक कमसिन और
बेहद खूबसूरत
पर जब भी पकड़ना चाहा
वो कहीं था ही नही।।
तुम कहते थे
तुम्हारी ही हूं और
सदा रहूंगी पर
रूह की जरूरतों की खातिर
जब भी नजरें दौड़ायी
तुम कहीं थे ही नही।।
इक दिन तुमने कहा
साथ यहीं तक था
और अलग हैं रास्ते
जब अजनबी बन गये
तब पढी दिल की इबारत
प्यार कहीं था ही नही।।
जिंदगी भर पूजा
खुदा जानकर
उस बुत को हमने
सांसों की डोर छूटते और
जहां से जाते नाउम्मीद 'शैल'
खुदा कहीं था ही नही।।
प्रकाश रंजन "शैल", पटना।

No comments:

Post a Comment