Thursday, 1 August 2019

चल शाम हुयी चल वापस चल

चल शाम हुयी चल वापस चल
तू जीवन के कुछ रंग बदल
थक गया बहुत पर दौड़ रहा
चल बैठ जरा सुस्ता ले चल
तू ले अपनी अब सोच बदल।।
यह प्रीत-नेह, आना जाना
तेरी हार-जीत, खोना-पाना
इक दिन मिट्टी मे मिल जाना
सब छोड़ यहीं है चल देना
सृष्टि का है यह नियम अटल।।
चल तोड़ दे जीवन के बंधन
सुलझा ले जीवन की उलझन
चल हुआ बहुत चल जरा संभल
खुल कर जी ले जीवन के पल
अब सफर खत्म जाना है कल ।।
इस पल से कर ये नयी पहल
चल शाम हुयी अब वापस चल।।

No comments:

Post a Comment